मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में कहा कि राज्य पुलिस ने अभिभावकों को इस बारे में सजग करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे इस खेल के आदी न हों पहले ही जरूरी अलर्ट जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अनेक रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में बच्चे और किशोर ‘‘ब्लू व्हेल गेम’’ के आदी होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'इंडियन कम्प्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम की यह जिम्मेदारी है कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करे। हम केन्द्र सरकार से देश में इस गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे।' माकपा के विधायक राजू इब्राहिम ने भी मामला उठाया और कहा कि रिपोर्ट के अनुसार केरल में कम से कम 2000 बच्चे इस खतरनाक गेम को डाउनलोड कर चुके हैं।