कम दृश्यता के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन हुआ बाधित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (11:53 IST)
Kolkata airport News: कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata airport) पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण लगभग 60 उड़ानों के परिचालन (flights operating) में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण सुबह 7 बजे से हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं (एलवीपी) लागू करनी पड़ीं।ALSO READ: दिल्ली में मौसम हुआ खराब, हवाई परिचालन सेवाएं हुईं बाधित
 
किसी भी विमान का परिचालन नहीं : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) के निदेशक पी. रंजन बेउरिया के अनुसार सुबह 7 बजकर 10 मिनट से 9 बजे तक किसी भी विमान का परिचालन नहीं किया गया और करीब 30 उड़ानों के आगमन तथा 30 के प्रस्थान में देरी हुई।ALSO READ: मुंबई में शुरू होंगी जल टैक्सियां, नवी मुंबई हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे
 
इसके अलावा कोलकाता आने वाली 5 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा गया। बेउरिया ने दावा किया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं।
 
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता की स्थिति में सुधार हुआ और हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली पहली उड़ान एमिरेट्स की ईके-570 थी जिसने दुबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि एमिरेट्स का यह विमान सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर यहां पहुंचा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी