नगालैंड में सभी पार्टियों ने मिलाया हाथ, चलेगी बिना विपक्ष की सरकार

रविवार, 19 सितम्बर 2021 (10:28 IST)
कोहिमा। नगालैंड में शनिवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक में सभी दलों ने हाथ मिला लिया। राज्य में अब यूनाइडेट डेमोक्रैटिक अलायंस के रूप में नए मोर्चे का गठन हो गया है। यहां अब बिना विपक्ष की सरकार चलेगी।
 
राजधानी कोहिमा में मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP), नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF), भाजपा और निर्दलीय समेत सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी।
 

The nomenclature of United Democratic Alliance (UDA) for the Opposition-less Government in Nagaland has been unanimously resolved by the legislators and Party leaders of the @NDPPofficial, @BJP4Nagaland, NPF and Independent MLAs. pic.twitter.com/TDdWC4mKBP

— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) September 18, 2021
बैठक में विपक्ष रहित सरकार अपनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। रियो मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। साथ ही सरकार चलाने के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी