जम्मू-कश्मीर : सरकारी दफ्तरों में 15 दिन के अंदर तिरंगा फहराने का आदेश

सोमवार, 29 मार्च 2021 (13:18 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां के सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराने के आदेश दिए हैं।
ALSO READ: अंतिम ओवरो में कोच रवि शास्त्री थे टेंशन में, ट्विटर पर ऐसे उड़ा मजाक
सरकारी दफ्तरों में अगले 15 दिनों में यह झंडे फहरा देने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस बाबत संभागीय आयुक्त कार्यालय जम्मू ने सभी उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को अगले 15 दिनों के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों में झंड़ा फहराने को कहा है।
  
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आयुक्तों, जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की थी।
ALSO READ: NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, होगी सर्जरी
बैठक में राज्य के 20 जिलों के सरकारी इमारतों और कार्यालयों पर झंडा फहराने का निर्देस जारी किया है साथ ही इसका सख्ती से पालन हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी