थंगाराज ने कहा कि शुतुरमुर्ग के अंडे के छिलकों का काल पता करने के लिए अपनाई गई कार्बन डेटिंग विधि से यह पता चला कि ये कम से कम 25000 साल पुराने हैं। सीसीएमबी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की और अन्य वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से यह शोध किया है। यह शोध विज्ञान पत्रिका प्लोस वन के 9 मार्च 2017 के अंक में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)