गुरुग्राम। साफ हवा में लंबी और गहरी सांस लेना चाहते हैं, वह भी दिल्ली-एनसीआर में? तो रुख कीजिए ऑक्सीजन चैंबर का, जहां आपको भरपूर ऑक्सीजन और साफ हवा मिलेगी, वह भी मुफ्त में। यह ऑक्सीजन चैंबर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बना है और यहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। इसे नरचरिंग ग्रीन कंपनी ने बनाया है।
कंपनी की संस्थापक अन्नू ग्रोवर ने बताया कि यहां एयर प्यूरीफायर और हवा को शुद्ध बनाने वाले नासा द्वारा स्वीकृत पौधे जैसे आरेका पाम, पीस लिली और सानसेविरिया ट्राइफास्सियाटा हैं। ये नुकसानदायक गैसों को अवशोषित करते हैं। (भाषा)