देहरादून। उत्तराखंड के 1,800 गांवों से राजस्व पुलिस यानी पटवारी का क्षेत्राधिकार हटाते हुए नियमित पुलिस के अधीन ले आया गया है। इसमें देहरादून जिले के 4, उत्तरकाशी के 182, चमोली जिले के 262, टिहरी जिले के 157 और पौड़ी जिले के 148 गांव शामिल हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ऋषिकेश के समीप गंगा भोगपुर, जो कि राजस्व पुलिस के क्षेत्र में था, में पिछले दिनों हुई अंकिता भंडारी की हत्या की राजस्व पुलिस की जगह नियमित पुलिस को तैनात करने की जरूरत महसूस होने लगी थी। पुलिस खुद 2 दशकों से पहाड़ों में भी खाकी का राज कायम करने के लिए हाथ-पैर मार रही थी। इस हत्याकांड ने उसे यहमौका दे दिया।