अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रविवार रात मंत्री के घर हमला किया था। आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मंत्री के घर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन सभी आतंकवादी मंत्री के घर घुसने में कामयाब रहे और उन्होंने सुरक्षाबलों के हथियारों को लूट लिया। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल भी गए जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने से पहले आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इस आतंकवादी हमले के दौरान अहमद घर पर मौजूद नहीं थे। बाद में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस हमले से कुछ घंटे पहले ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी मारे गए थे। (वार्ता)