पंजाब में बढ़ा VAT, 1 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

रविवार, 11 जून 2023 (12:46 IST)
Petrol Diesel Price : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रविवार को पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया। इससे राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों 1 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
 
मानसा में मुख्‍यमंत्री मान की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई। देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया और नई कीमत लागू हो गई। इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपए प्रति लीटर होगी।

यह इस साल में दूसरा मौका है जबकि ईंधन कीमतें बढ़ी हैं। फरवरी में आप सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर 90 पैसे प्रति लीटर का उपकर लगाया था।

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आई गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी अपरिवर्तित रही, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी