'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने कहा कि हम योगियों और महाराजाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका स्थान मंदिरों और मठों में हैं, राजनीति में नहीं। जब योगी और महाराजा राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो देश बर्बाद होना शुरू हो जाता है।