UP में जीत के जश्न में BJP नेता की मौत, 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
सोमवार, 14 मार्च 2022 (15:09 IST)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहरिया के नेवादा गांव में पार्टी की जीत के दौरान निकाले गए जुलूस पर हुए पथराव और लाठी-डंडे से की गई पिटाई में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बाद में लापरवाही बरतने को लेकर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्रयागराज में जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान निकाले गए जुलूस पर पथराव और लाठी-डंडे से पिटाई की गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत के बारे में उच्चाधिकारियों को समय नहीं देने और मृतक के परिजनों को प्रताड़ित करने को लेकर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।