सिक्किम में पीएम मोदी के नाम वाली सड़क का उद्घाटन

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (15:10 IST)
गंगटोक। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सोमगो झील और नाथुला सीमा दर्रे को गंगटोक से जोड़ने वाली सड़क का आधिकारिक उद्घाटन किया। इसे नरेंद्र मोदी मार्ग नाम दिया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि 51 क्योंगसला ग्राम पंचायत इकाई (जीपीयू) में 19.51 किमी लंबी वैकल्पिक डबल-लेन सड़क अब लगभग एक साल से चालू है।
 
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी बी चौहान ने ट्विटर पर मंगलवार के उद्घाटन की तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि सिकिक्म के राज्यपाल, माननीय श्री गंगा प्रसाद जी के साथ क्योनगोस्ला जीपीयू में ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की खुशी है। चांगू झील की ओर नवनिर्मित वैकल्पिक संरेखण सड़क का नाम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर रखा गया है।
 
वहीं, पंचायत प्रमुख आईके रासैली ने कहा कि 20 दिसंबर को ग्राम सभा क्षेत्र में सड़क का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया था।
 
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित इस सड़क ने गंगटोक और त्सोमगो झील के बीच की दूरी को 15 किलोमीटर कम कर दिया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी