शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, एसजीपीजीआई में कराई जांच

शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (11:54 IST)
लखनऊ। गुरुवार को अचानक मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई। उनके परिजनों ने परिवार ने लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में जांच कराई तो उनका क्रेटनिन का स्तर बढ़ा हुआ निकला। राना की बेटी सुमैया राना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मुनव्वर राना का लंबे समय से पीजीआई में इलाज चल रहा है और वे किडनी जैसी कई समस्याओं से ग्रसित हैं। तबीयत दवा से स्थिर न होने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा।

ALSO READ: तालिबान की जीत से अमेरिका की छवि अरब देशों में कैसे प्रभावित हुई है
 
राना की बेटी सुमैया राना ने लोगों से उनके पिता की बेहतर सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश की है। मुनव्वर राना को फिलहाल डॉक्टरों ने दवा दी है, लेकिन अगर हालत नहीं सुधरी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी