सपना चौधरी की एसयूवी गाड़ी ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के नीचे एक मिनी ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक किया था। इस दौरान ट्रक ने सपना की एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी थी। उस समय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी थी कि सपना चौधरी गाड़ी में सवार थीं या नहीं। पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया है।