बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा, घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

हिमा अग्रवाल

बुधवार, 4 मई 2022 (20:46 IST)
मेरठ। बसपा के नेता व पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर मेरठ पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने याकूब कुरैशी सराय बहलीम स्थित घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया। 82 सीआरपीसी के नोटिस के बाद याकूब और उसके परिवार को भगोड़ा घोषित कर दिया है, नोटिस चस्पा होने के एक माह की अवधि के अंदर यदि याकूब पुलिस के पास नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर का ध्वस्तीकरण किया जा सकता है।

हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा, दो बेटे फिरोज और इमरान कुरैशी के साथ बीती 31 मार्च से फरार चल रहे हैं और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं। खरखौदा स्थित अलफहीम मीट प्रोसेसिंग यूनिट को अवैध रूप से चलते हुए पाए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन ये सभी फरार हो गए।

कोर्ट से भी इनको रिलीफ नहीं मिला है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है, राजस्थान में छुपे होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची लेकिन हाजी याकूब परिवार समेत फरार हो चुके थे। अवैध मीट फैक्टरी संचालन के आरोपों में घिरे याकूब कुरैशी के अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध प्रोसेसिंग प्लांट चलाने के मामले में सील लग गई थी।

2019 से बंद इस प्लांट में गुपचुप तरीके से मीट पैकेजिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने पिछले दिनों छापेमारी करते हुए प्लांट से 2500 टन मीट पकड़ा था। मीट के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जांच में यह खाने योग्य नहीं पाए गए। मेरठ की किठौर पुलिस को याकूब प्रकरण की विवेचना सौंपी गई है।

मेरठ पुलिस आज फोर्स के साथ सराय बहलीम स्थित याकूब के घर पहुंची और ढोल बजाते हुए माइक से मुनादी की। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई, चारों तरफ चर्चा हो रही थी कि पुलिस अब हाजी जी के मकान को ध्वस्त कर देगी। अब देखना होगा कि भगोड़ा घोषित होने के बाद याकूब पुलिस की शरण में कब आते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी