ड्रीम 11 में पुलिसवाले ने जीते 1.5 करोड़

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (11:49 IST)
Dream 11: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंदे ने ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन (Dream 11) ऐप पर टीम बनाई। इस टीम के ऐवज में उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। लेकिन करीब 1.50 करोड़ रुपए जीतने की खुशी उस वक्त थोड़ी कम हो गई, जब सब इंस्पेक्टर सोमनाथ को पुलिस विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया और उनसे रिपोर्ट तलब की गई  है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर सोमनाथ के खिलाफ अब इस बात की जांच हो रही है कि पुलिस ड्यूटी में रहते हुए लॉटरी खेलने के नियमों का पालन किया गया है या नहीं? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सब इंस्पेक्टर सोमनाथ ने 2-3 महीने पहले ही ड्रीम11 पर टीम बनाना शुरू किया था।
 
भारत में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड क्रिकेट मैच में उन्होंने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई औरउनका खिलाड़ियों का चयन इस कदर सफल रहा कि उन्होंने बाजी मार ली और ड्रीम11 की ओर से उन्हें करीब 1.5 करोड़ रुपए का इनाम मिला। जानकारी के अनुसार ड्रीम11 ऐप पर टीमें बनाई जाती हैं और जीतने वाले को इनाम मिलता है। लेकिन अब सब इंस्पेक्टर इस मामले में फंस चुके हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी