शर्मनाक! पत्नी का अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर डालने की धमकी!

शुक्रवार, 2 जून 2017 (20:45 IST)
जींद। अब तक किसी युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की खबरें आती रहती थी लेकिन जींद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें खुद पति ही अपनी विवाहित पत्नी का उत्पीड़न करने के बाद अश्लील वीडियो बना बैठा। यही नहीं, दहेज लोभी पति ने धमकी तक दे डाली कि यदि पैसों की मांग पूरी नहीं हुई तो यह वीडियो वह व्हाट्‍सएप पर डाल देगा। 
 
बहादुर युवती पति की इसगीदड़ भभकी से नहीं डरी और उसने दहेज के लालची पति को सबक सिखाने की ठानी। यह युवती पुलिस के पास पहुंच गई और अधिकारियों को अपने पति की घिनौनी हरकत से अवगत करवाया। पुलिस ने अपनी ही पत्नी का उत्पीड़न करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के लिए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
जींद के के बंद मार्केट निवासी युवती ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गत 2 अप्रैल को भिवानी निवासी मनमोहन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग पर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। अकसर उसके साथ मारपीट की जाती थी।
 
युवती ने आरोप लगाया कि पति मनमोहन ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट तथा व्हाट्एप पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर पति मनमोहन, देवर ईश्वर, अनिल, जयनारायण तथा बंद मार्केट निवासी रानी के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें