भोपाल। पूर्व राज्यसभा सांसद, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के निदेशक मंडल में चेयरमैन एमिरिटस और नवभारत समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी के निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
कमलनाथ ने कहा कि माहेश्वरी ने पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित करते हुए नवभारत समाचार पत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और पाठकों के बीच अपनी एक अलग पहचान कायम की। उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी राजनीतिक प्रतिभा का परिचय भी दिया। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।