उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (13:28 IST)
लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) में शीतकालीन अवकाश के चलते जबकि दिल्ली में कोरोनावायरस के डर से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। 
 
उत्तर प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी, 2022 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत राज्य में पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है।
 
इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं। यह आदेश कक्षा एक से आठ तक पर लागू होगा। 

दूसरी ओर, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

हालांकि नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल फिलहाल बंद ही हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किसी भी गतिविधि का संचालन नहीं किया जाएगा।  (फाइल फोटो)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी