हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना में भाजपा विधायक एन. रामचंदर राव ने अभिनेता से नेता बने नंदमूरी बालाकृष्ण के खिलाफ शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के 12 घंटे के उपवास के खत्म होने के अवसर पर अभिनेता ने शुक्रवार को कथित रूप से उक्त टिप्पणी की और आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किए गए वादों को पूरा करने की मांग की।
भाजपा ने बालाकृष्ण की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और इस संबंध में उनसे माफी की मांग की है। उस्मानिया यूनिवर्सिटी की पुलिस ने कहा कि वे शिकायत पर कानूनी राय लेने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)