लखनऊ। आज उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई कोर्ट में सीबीआई ने हाजिर कर दिया है। सेंगर को 13 तारीख की सुबह 4:00 बजे सीबीआई ने हिरासत में लेते हुए लगभग 4:30 बजे लखनऊ में सीबीआई मुख्यालय लेकर आ गई थी और तब से आज दोपहर तक लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई के विशेष दल ने विधायक कुलदीप सेंगर को सीजीएम सुनील कुमार की कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट के अंदर जाते वक्त विधायक सेंगर ने रुंधे गले से कहा कि भगवान पर भरोसा है, न्यायपालिका पर भरोसा है, चिंता मत करो, सब खुल जाएगा।
आरोप है कि पिछले साल विधायक और उनके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, मगर पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आत्महत्या की कोशिश करने पर पुलिस ने पीड़िता को कस्टडी में ले लिया था।
लेकिन विधायक पुलिस ने हिरासत में यह कहते हुए नहीं लिया था कि अभी उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है, लेकिन जब पूरे मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम को गठित कर दिया गया तो सीबीआई ने सबसे पहले विधायक कुलदीप को हिरासत में लेते हुए लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और जिसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि सीबीआई के उच्च अधिकारी ने भी कर दी।