प्यार की सजा, हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

Webdunia
रविवार, 7 मई 2017 (10:51 IST)
पटना। बिहार में राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग को लेकर अपराधियों एक किशोर की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि महमदपुर गांव के ग्रामीणों ने पेड़ से लटका किशोर का शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले विनय चौधरी के पुत्र अमरनाथ चौधरी (15) के रूप में की गई है। 
 
सूत्रों ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
अगला लेख