चेक बाउंस मामले में अभिनेता मोहन बाबू को एक साल की सजा

बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (09:35 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने चर्चित तेलगू अभिनेता-निर्माता एम मोहन बाबू को 2010 के चेक बाउंस मामले में मंगलवार को एक साल की सजा सुनाई।

23वें विशेष मजिस्ट्रेट अदालत ने तेलगू निदेशक वाई वीएस चौधरी की ओर से दर्ज कराए गए मामले में उन पर 41.75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

चौधरी के वकील के. सत्य साईबाबा ने बताया कि मोहन बाबू की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर्स को शिकायतकर्ता को 10000 रुपए का जुर्माना भी देने को कहा गया। मामले में कंपनी का भी नाम है। ‘देवदासू’ से चर्चित चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी