पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (17:22 IST)
अमृतसर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
खबरों के अनुसार, पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। खबरों के अनुसार, ये वीडियो पंजाब के कपूरथला में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम का है।
मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते सोमवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है और कार्यभार संभाला है।