पंजाब कांग्रेस विधायक ने की युवक की पिटाई, युवक ने पूछा था यह सवाल...
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (22:15 IST)
सोशल मीडिया पर पंजाब कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक और उनके सुरक्षा गार्ड एक युवक के सवाल करने से नाराज होकर उसकी पिटाई करते दिखाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक की इस हरकत पर उनकी पार्टी के लोग भी काफी नाराज हैं।
खबरों के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान जब एक युवक ने कांग्रेस विधायक से यह पूछ लिया कि उन्होंने उसके गांव के लिए क्या काम किया? बस युवक का इतना पूछना था कि विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, वे अपना आपा खो बैठे और युवक की पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं विधायक के सुरक्षा गार्डों ने भी युवक की पिटाई की। विधायक की इस हरकत से कांग्रेस के लोग भी काफी नाराज हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना हो रही है। विधायक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।