यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर देवास-भोपाल मार्ग पर भौंरासा टोल टैक्स पर चार दिन पहले हुई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को लगा कि 12 साल की हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा 16 वर्ष का हिन्दू लड़का मुस्लिम है, इसलिए उसकी पिटाई की।
उन्होंने बताया कि उन्हें (पिटाई करने वाले लोगों) लगा कि यह लव जिहाद का मामला है। हम उन्हें लगातार बता रहे थे कि दोनों हिंदू समुदाय से हैं लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और पिटाई करते रहे। यह घटना चार दिन पहले हुई थी।अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि हमने उसे बचाया नहीं होता, तो शायद वह मर जाता।
वहीं, सोनकच्छ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रशान्त सिंह सेंगर ने बताया कि इस नाबालिग लड़के और लड़की के उत्तर प्रदेश के बलिया से भागकर आने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए कहा गया था, जिस पर पुलिस टीम ने भौंरासा टोल टैक्स पर बसों को रोककर चेकिंग शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने भीड़ से छुड़ाकर लड़के को औद्योगिक थाने भेजा। साथ ही लड़की को महिला थाने भिजवाया गया। इस बीच, बच्चों का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम भी स्वजनों के साथ इंदौर आ रही थी। सेंगर ने बताया कि लड़के के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो के आधार पर भौंरासा थाने में चार नामजद आरोपियों सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 147, 323 औऱ 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।(भाषा)