इमारत ढहने की घटना में मां-बाप को खो चुके दोनों बच्चों की देखभाल करेंगे पीडब्ल्यूडी मंत्री

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (08:11 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे महाड में इमारत ढहने की घटना में अपने परिवार को खो चुके 4 साल के दोनों बच्चों की देखभाल करेंगे।
ALSO READ: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत गिरने से 17 लोग घायल, 100 से ज्यादा के फंसे होने की आशंका
उनमें से एक मोहम्मद बंगी नाम के बच्चे को 18 घंटे के बाद इमारत के मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे में उसकी मां और भाई-बहन की मौत हो गई। शिंदे ने कहा कि उनके परिवार द्वारा संचालित एक संस्था दोनों बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखेगी।
 
 रायगढ़ जिले के महाड कस्बे में तारिक गार्डेन स्थित 5 मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम को ढह गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख