राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नीतीश कुमार का वीडियो शेयर किया था। इसमें वे जन गण मन के बीच नीतीश के हंसते हुए नजर आ रहे थे। तेजस्वी ने इस पर कहा कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है।
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहते और फिर हाथ जोड़कर मंच के सामने मौजूद लोगों को प्रणाम करते दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधान सचिव हाथ से इशारा कर नीतीश को राष्ट्रगान के दौरान चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गए जाने की घोषणा के बीच अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने के बाद शुरू हुए राष्ट्रगान में शामिल हुए। राष्ट्रगान के दौरान वे हंसते हुए भी दिखाई दिए। इस पर प्रमुख सचिव ने उन्हें इशारे से बताया कि राष्ट्रगान चल रहा है।