उत्तरी बंगाल में 'रेल रोको आंदोलन' का इन ट्रेनों पर पड़ा असर...

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (14:42 IST)
कोलकाता। उत्तरी बंगाल में डलखोला और अदिना इलाके में रविवार की सुबह ‘आदिवासी सेंगल अभियान पार्टी’ के प्रदर्शनकारियों के रेल पटरियों पर धरना देने से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक आंदोलन के कारण अप लाइन की 02550 आनंद विहार-गुवाहाटी स्पेशल , 05934 अमृतसर डिब्रूगढ़ स्पेशल, 02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल और 02377 सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया।

इसी प्रकार डाउन लाइन की 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल और 03174 अगरतला-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया।

इसके अलावा करीब 15 माल/पार्सल गाड़ियां भी विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। रेलवे सुरक्षाबल और सरकारी रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इन स्टेशनों पर मौजूद हैं तथा स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख