होशंगाबाद। रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां आने के कारण करेंसी पेपर कारखाने में नोटों का कागज लेने जा रही जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे में अफरा-तफरी मच गई। इटारसी से ब्रेक डाउन किया गया। अधिकारियों और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना हाइवे 69 पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है। इस कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया।