जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों में पानी घुस गया। कई दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रात में ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। प्रशासन के मुताबिक हालात फिलहाल काबू में हैं।