राज बब्बर को 26 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा

गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (20:21 IST)
लखनऊ। Raj Babbar Case : फिल्म अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को एमपी/ एमएलए कोर्ट ने 26 साल पुराने एक मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह 1996 का मामला है जब वे समाजवादी पार्टी में थे।
 
मतदान अधिकारी के साथ की थी मारपीट : राज बब्बर को 1996 के चुनाव में एक मतदान अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई। राज बब्बर को एक लोक सेवक के सरकारी कार्य में बाधा डालने और और 3 अन्य अपराधों के लिए 2 साल कारावास की सजा सुनाई गई।
 
एक मतदान अधिकारी ने यहां के वजीरगंज थाने में 2 मई 1996 को चुनाव के दौरान बब्बर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस समय राज बब्बर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। अदालत ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने का दोषी ठहराया और 8,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। फैसला सुनाए जाने के वक्त राज बब्बर अदालत में मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी