मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर में पेट्रोल क्रमश: 94.18, 94.27 और 94.18 रुपए है। पिछले साल 16 मार्च को भोपाल में पेट्रोल 77.56 पैसा प्रति लीटर बिक रहा था। मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में (कोरोना महामारी काल) में पेट्रोल के दाम करीब 17 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।