नवजात शिशु को जन्म प्रमाण पत्र के साथ जन्मपत्री भी मिलेगी

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (22:51 IST)
जयपुर। राजस्थान के अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों को उनके जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ जन्म पत्री भी दी जाएगी। दरअसल, राज्य की कांग्रेस सरकार इस तरह की एक योजना पर विचार कर रही है।
 
योजना के तहत राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ जन्म पत्री भी दी जाएगी। इसके साथ ही जन्म की राशि के अनुसार बच्चे के नाम भी सुझाए जाएंगे।
 
इस सिलसिले में 13 जनवरी को एक बैठक हुई, जिसमें जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय को इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त गया।
 
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अशोक शर्मा ने कहा, 'प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जा चुका है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी