कुमार ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार वृद्धों के लिए नई पेंशन योजना लागू करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वर्ग के बुजुर्गों को ही पेंशन दिया जाता था लेकिन नई स्कीम के तहत 60 या इससे अधिक उम्र के सभी वृद्धों को लाभ मिलेगा जो सरकार की ओर से पेंशन नहीं प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'नई पेंशन स्कीम के लाभुकों का सर्वे मार्च 2019 में शुरू हो जाएगा। इसके आधार पर वास्तविक लाभुकों की सूची तैयार की जाएगी। लाभुकों के सभी आवश्यक दस्तावेज को आधार से लिंक किया जाएगा। पेंशन की राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।