पटना। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे अपने राज्य की सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार व राजस्थान ही नहीं, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और यूपी के मंत्री व नेता भी हेमा मालिनी पर ऐसे बयान देते रहे हैं।