राजस्थान के मंत्री बोले, सड़कें हो तो कैटरीना कैफ के गाल जैसी

बुधवार, 24 नवंबर 2021 (15:01 IST)
पटना। राजस्‍थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे अपने राज्‍य की सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे।  उल्लेखनीय है कि बिहार व राजस्‍थान ही नहीं, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और यूपी के मंत्री व नेता भी हेमा मालिनी पर ऐसे बयान देते रहे हैं।
 
बताया जाता है कि मंगलवार को झुंझनू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सड़कें बननी चाहिए हेमा मालिनी के गाल जैसी। लेकिन बाद में मंत्री ने यह कहा कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं। लोगों से पूछा कि आजकल कौन अभिनेत्री है। लोगों ने कहा-कटरीना कैफ।
 
इस पर मंत्री ने पीडब्‍ल्‍यूडी के अधीक्षण अभियंता से कहा कि सुनो एसई साहब, सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी