खान बुधवार को जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के नवीन लाइसेंस भवन एवं स्वागत कक्ष के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन का ऑपरेटर नया वाहन लाकर उस परमिट पर अपनी सेवाएं सुचारु रख सकेगा, लेकिन प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। जयपुर में नगरीय बस सेवा के प्रबंधन में सुधार के भी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल के लिए नीति की घोषणा भी इसी महीने कर दी जाएगी और राज्य को पूरे देश में एक पायलट स्टेट के रूप में आगे लाया जाएगा। उन्हीं नए मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संचालन की अनुमति दी जाएगी, जो सभी आवश्यक साधनों, इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानकों को पूरा करेंगे। मानकों में फिट नहीं बैठने वाले पुराने मोटर ड्राइविंग स्कूलों को बंद किया जाएगा।