राजस्थान में मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा...

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (08:10 IST)
जयपुर। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को मार्च से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को यह घोषणा की। राजस्थान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3,000 तथा युवतियों को 3,500 रुपए भत्ता मिलेगा।
 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह योजना 1 फरवरी से लागू हो जाएगी। पैसा मार्च महीने से मिलेगा। इसका फायदा राज्य के लगभग 1 लाख शिक्षित युवाओं को होगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।
 
गहलोत ने कहा कि 1 मार्च से सबको 3,500 रुपए तक का भत्ता मिलेगा। लड़कों को 3,000 और लड़कियों को 3,500 रुपए भत्ता मिलेगा। उनकी पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी भत्ते के रूप में 600 रुपए की आर्थिक प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की थी लेकिन अब हमने जन घोषणा पत्र में कहा है कि 600 रुपए के बजाय 3,500 रुपए देंगे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी