राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में की खुदकुशी की कोशिश
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (11:25 IST)
चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने पिछली रात वेल्लोर जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि 28 साल से जेल में बंद नलिनी ने जेल में कहासुनी के बाद आत्महत्या की कोशिश की।
उल्लेखनीय है कि 1991 में चुनावी रैली में लिट्टे ने आत्मघाती हमला कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की थी। इस मामले में अदालत ने नलिनी को फांसी की सजा सुनाई थी। बाद में तमिलनाडु सरकार ने सजा को उम्रकैद में बदल दिया था।