अध्यक्ष राजपा विधायक को बैठने के निर्देश देते रहे लेकिन डॉ. मीणा अपनी बात कहते रहे। संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और सरकार के मुख्य सचेतक समेत अन्य सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राजपा विधायक द्वारा अध्यक्ष के प्रति किए जा रहे आचरण को गलत बताने पर राजपा विधायक ने और उत्तेजित होकर तेज तेज बोलना शुरू कर दिया।