राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर ठोंका मुकदमा, मांगा 25 पैसे मुआवजा

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (23:51 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत ने बुधवार को तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कर, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 25 पैसे की मांग है। 
 
उन्होंने दावा किया कि तनुश्री ने उस साक्षात्कार में उनके बारे में आपत्तिजनक तरीके से बात की थी, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। 
 
उपनगरीय मलाड स्थित एक दीवानी अदालत में मुकदमा दायर कर सावंत ने कहा कि वह दो दशक से फिल्म जगत का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है। 
 
उन्होंने अदालत से तनुश्री को उनकी छवि धूमिल करने के 25 पैसे मुआवजा देने और प्रिंट, टेलीविजन और सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी मांगने का आदेश देने की अपील की है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी