रामलीला में अहिरावण बना कलाकार जला
30 वर्षीय राकेश जब मुंह में मिट्टी का तेल डालकर आग का गोला बना रहा था तो उसी दौरान वह जल गया। घटना शुक्रवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर घटित हुई।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि राकेश को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां जरूरी उपचार देने के बाद छुट्टी दे गई।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा)