मुंबई पुलिस के सामने पेशी आज: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट' में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। रणवीर को गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। ऐसे में उन्हें आज फिर पेश होने का समन भेजा गया है. और खार थाने में उपस्थित रहने को भी कहा गया है।