हैदराबाद। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में भेल्लापुर के निकट एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक महिला से रविवार रात सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी कि कुछ अपराधी महिला को ऑटो रिक्शा में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)