उन्नाव, कानपुर। अभी तक हमने विभिन्न कारणों से विवाह टूटने के कारण सुने होंगे, लेकिन संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जबकि शादी में ज्यादा रसगुल्लों के कारण शादी टूट गई हो।
बारात के आने के बाद सभी बारातियों को भोजन करने के लिए कहा गया और बफे सिस्टम के तहत एक अलग शामियाना लगाया गया। सभी लोग भोजन-व्यंजनों का मजा ले रहे थे कि एकाएक दुल्हन के एक रिश्तेदार और दूल्हा के चचेरे भाई मनोज के बीच विवाद हो गया। जो व्यक्ति मिठाई का इंतजाम करने को खड़ा था उससे कहा गया कि वह प्रत्येक बाराती को एक ही रसगुल्ला दे, लेकिन जब मनोज ने दो रसगुल्ले ले लिए और इस बात का लड़की के पक्ष वालों ने विरोध किया।
मामला पुलिस तक जा पहुंचा, गांव के बुजुर्गों ने मामला रफा-दफा करने के उपाय सुझाए लेकिन दुल्हन को यह बात नागवार लगी कि उसके पिता को पीटे जाने से नाराज होकर शादी की रस्में करने से मना कर दिया। दुल्हन की जिद के चलते शादी समारोह समाप्त कर दिया गया और दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने घर रवाना हुआ।