उन्होंने मांग की कि ओयू के कुलपति इस मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान करें। छात्रों ने कहा कि छात्रावास के भोजनालय में रात में परोसे गए भोजन में 'रेजर ब्लेड' पाया गया था। ओयू के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।(भाषा)