मुंबई। मुंबई में शनिवार को लगातार तीसरे दिन मूसलधार बारिश हुई जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा में बाधा पहुंची। साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण और गोवा क्षेत्र में अगले 2 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान को देखते हुए मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की भी चेतावनी जारी की है। आईएमडी मुंबई के निदेशक वीके राजीव ने बताया कि गुजरात तट के अरब सागर में अपतटीय दबाव बनने के कारण लगातार अच्छी बारिश हो रही है। दक्षिणी गुजरात और उत्तरी कोंकण पर ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण भी विकसित हुआ है।