रेप पीड़िता के साथ सेल्फी लेना महिला आयोग अध्यक्ष को पड़ा भारी

गुरुवार, 30 जून 2016 (23:11 IST)
नई दिल्ली। जयपुर में एक बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी लेना राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष और इसके एक सदस्य के लिए भारी पड़ गया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बेहद असंवेदनशील कृत्य के लिए उन्हें फटकार लगाई है।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर और अध्यक्ष सुमन शर्मा को फटकार लगाई और उनसे चार जुलाई को एनसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने को कहा।
 
गुर्जर ने कल सेल्फी उस वक्त ली थी जब उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के साथ जयपुर उत्तर जिले के एक थाने में बलात्कार पीड़िता से मुलाकात की थी।
 
सेल्फी में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने बचाव में दावा किया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि सेल्फी कब ली गई और उन्होंने इस बारे में गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा।
 
विभिन्न मीडिया हाउसों द्वारा प्रसारित की गई तस्वीर में गुर्जर हाथ में मोबाइल पकड़े हैं और अध्यक्ष (शर्मा) को भी सेल्फी के फ्रेम में देखा जा रहा है।
 
शिकायत के अनुसार अलवर की जिस 30 वर्षीय महिला के साथ सेल्फी ली गई, उससे उसके पति और उसके दो भाइयों ने दहेज में 51000 रुपए नहीं देने के कारण कथित तौर पर बलात्कार किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें