मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने गुरुवार को उत्तराखंड के अधिकारियों की मदद से राज्य के 51 लोगों को केदारनाथ मंदिर से हवाई मार्ग से निकालकर रुद्रप्रयाग पहुंचाया। यादव ने बताया कि केदारनाथ में 10 और लोग फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार सतत उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है। जीवन रक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री के अनुसार, शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे से कुल 61 लोग बस और अन्य चार पहिया वाहनों से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गए थे, लेकिन भूस्खलन के चलते वे केदारनाथ में फंस गए। जैसे ही हमें उनके बारे में जानकारी मिली, हमने तुरंत उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया और फंसे हुए कुल 61 लोगों में से 51 को हेलीकॉप्टर के जरिए रुद्रप्रयाग पहुंचाया।
उल्लेखनीय है कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया गया है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे फिलहाल जहां भी हैं, सुरक्षित रूके रहें और अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें।