बेसमेंट में भरे पानी ने ली 3 की जान, दिल्ली के बाद जयपुर में भी बड़ा हादसा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (11:38 IST)
Jaipur rain : दिल्ली के बाद जयपुर में भी भारी बारिश की वजह से बेसमेंट में पानी भर गया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने 1 व्यक्ति का रेसक्यू किया है। ALSO READ: भारी बारिश से उत्तराखंड में हाहाकार, पहाड़ों से गिरे पत्थर, केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की सलाह
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात हुई भारी बारिश से हड़कंप मच गया। सड़कें लबालब है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच विश्वकर्मा नगर स्थित एक बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
 
त्रिवेणी नगर में भी भारी बारिश की वजह से एक 2 मंजिला इमारत गिर गई। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के कारण फंस गई। जेसीबी की मदद से गाड़ियों को निकाला गया।
 
भारी बारिश की वजह से रेल पटरियों पर पानी भर गया। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। एयरपोर्ट में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झुंझुनू चूरू, सीकर, अजमेर, नागौर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी